¡Sorpréndeme!

Bigg Boss 16: Abdu Rozik को Nominate कर Fans के निशाने पर आई Soundarya Sharma | वनइंडिया हिंदी

2022-10-04 764 Dailymotion

बिग बॉस (Bigg Boss 16) शो शुरू हुए अभी दो ही दिन हुए हैं कि इस शो के लिए फैंस की दीवानगी देखते ही बन रही है। दोस्ती प्यार और ड्रामे से भरपूर इस शो अब पहली नॉमिनेशन प्रक्रिया हुई। जिसमें घर के सदस्यों ने किसी ना किसी को नोमिनटे किया। और इसी के साथ नया विवाद भी शुरू हो गया है। नॉमिनेशन (Bigg boss nomination) को लेकर ना सिर्फ घर के अंदर बल्कि बाहर भी इमोशनल ड्रामा शुरू हो गया है। अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) को नोमिनेट किए जाने के बाद बिग बॉस फैंस सौंदर्या ( Soundarya Sharma) के खिलाफ हो गए है।

#BiggBoss16 #SoundaryaSharma #AbduRozik